SIWS के पेरेंट्स डे मिट में पहुंचे गणमान्य| छात्रों के चौंकाने वाले जौहर ने सभी को हैरान कर दिया

SIWS के पेरेंट्स डे मिट में पहुंचे गणमान्य

छात्रों के चौंकाने वाले जौहर ने सभी को हैरान कर दिया

मुंबई( TGN ) l वडाला के साउथ इंडियन वेलफेयर सोसाइटी (SIWS) स्कूल का वार्षिक पेरेंट्स डे मिट का भव्य आयोजन किया गया l मंगलवार को चेंबूर के फ़ाईन आर्ट ऑडिटोरियम में हुए वार्षिक पेरेंट्स डे मिट समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ.के. एम शाह और अध्यक्ष आर राधाकृष्णन, उपाध्यक्ष वी रंगराज व अन्य गणमान्यों ने दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का आगाज किया l इस मौके पर फ़ाईन आर्ट ऑडिटोरियम में छात्रों के साथ -साथ बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे l तालियों की गडगडाहट के साथ एक के बाद एक कार्यक्रम का की शुरुआत की गई l

गौरतलब है कि साउथ इंडियन वेलफेयर सोसाइटी (एस आई डब्लू एस) स्कूल ,वडाला के वार्षिक पेरेंट्स डे मिट समारोह को यादगार बनाने के लिए देश हर राज्यों की झांकी के तर्ज पर , यहां के छात्रों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश किया l SIWS के छात्रों ने महाराष्ट्र की लोकप्रिय “लावणी” से लेकर ईद , दीपावली , बंगाली , दक्षिण भारतीय , पंजाबी व अन्य राज्यों की संस्कृति पर आधारित नृत्य आदि पेश किया l इस समारोह में हम किसी से कम नहीं के तर्ज पर छात्रों ने अपने अपने जलवे दिखाए l वार्षिक पेरेंट्स डे मिट समारोह में आए मुख्य अतिथि सहित अन्य मेहमानों ने छात्रों के कला को सराहा l बताया जाता है की SIWS के शिक्षकों द्वारा तैयार की गई कोरियोग्राफी आदि पर छात्रों ने काफी अभ्यास किया था l इसका नतीजा आज देखने को मिला l इस मौके पर उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया गया l इस समारोह में अध्यक्ष आर राधाकृष्णन, उपाध्यक्ष वी रंगराज के अलावा सचिव एन ए अनंतलुब्रमण जय , ट्रस्टी टी वी कृष्णन , रामचंद्रन, प्रिंसिपल श्रीलथा नायर, श्रीदेवी बागयेतकर, अमला माइकल ,नाग्कुमारी सिलम और भावना नारायणन , सुरेश गिरी के अलावा अन्य शिक्षिका ,शिक्षक और शिक्षकेतर मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *